बलरामपुर: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 का राष्ट्रीय पर्व समारोह जिला मुख्यालय बलरामपुर में गरिमा के अनुकूल हो, इसके लिए जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन ग्राउण्ड में फाइनल एवं अंतिम रिहर्सल किया गया। मुख्य अतिथि का भूमिका अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा ने निभाई। कलेक्टर विजय दयाराम के. एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने फाईनल रिहर्सल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह स्थल पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का फाईनल रिहर्सल सम्पन्न हुआ। रिहर्सल के दौरान अपर कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा सलामी दी गई। परेड कमांडर आरक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर, के अगुवाई में छ.ग. सशस्त्र बल 10वीं बटालियन सामरी, 12वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल रामानुजगंज, जिला पुलिस बल पुरुष एवं महिला, नगर सेना एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया। निरीक्षण में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने समारोह स्थल में अधिकारियों से वीआईपी बैठक व्यवस्था के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पत्रकारों के लिए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि समारोह के दौरान मंच संचालन की व्यवस्था बेहतर ढंग से हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम के गरिमा के अनुरूप विभागीय अधिकारियों को सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, डिप्टी कलेक्टर प्रवेश पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!