कोरिया:  मेसर्स मंगला राइस मिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। मेसर्स मंगल राईस मिल चितमारपारा पटना मिल की संचालिका  कमला ठाकुर के द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग के अनुबंध के तहत कुल चावल जमा हेतु शेष- भारतीय खाद्य निगम- 2409.05 मे.टन, नागरिक आपूर्ति निगम 197.7 मे.टन 2606.76 मे.टन चावल की राशि (सामान्य अरवा) 3677.06 प्रति क्विंटल 26067.66 गुणा 3677.06 कुल राशि 9 करोड़ 58 लाख 52 हजार 349.87 रुपये खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग के लिए अनुबंध के तहत श्रीमती कमला ठाकुर के द्वारा जिला विपणन कार्यालय बैकुण्ठपुर में कुल जमा बैंक गारंटी/पी.डी.सी./एफ.डी.आर. व पोस्टडेटेड चेक के माध्यम से  9 करोड़ 63 लाख 53 हजार 45.रू अतः मेसर्स मंगल राईस मित्र चितमारपारा, पटना के द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग हेतु आननाईन मिलर माडयून से डी.ओ. के आवेदन के विरूद्ध 3895 मे.टन जारी डी.ओ. उपरांत धान उपार्जन केन्द्रों से कुल 3895 मे,टन कस्टग गिलि हेतु धान का उठाव किया गया जिसका अनुपातिक चावल नान/एफ,सी.आई. हैं 2635.74 मे. टन जम्मा करने योग होता है जिसमें से मात्र 28,98 मे,टन चावल जमा किया गया है।

जिला स्तरीय जांच टीम के द्वारा मिल परिसए/गोदाम में भौतिक सत्यापन करने पर शेष बच्चे धान/चावल की मात्रा निरंक पाया गया। मिल संचालिका कमला ठाकुर के द्वारा अपने जवाब में मित्र पुराना होने के कारण छत से पानी टपकना तथा मिल में स्थापित मशीनें भी खराब होने का उल्लेख किया गया है जिससे यह प्रतीत होता है कि मिल संचालिका द्वारा कस्टम मिलिंग कर चावल जमा करने में अत्यंत गंभीर अनियमितता की गई है जो अपराध की श्रेणी में आता है। क्योंकि सहकारी समितियों में शासन द्वारा उपार्जित धान का मित्रिंग कर चावल भारतीय खाद्य निगम/नागरिक आपूर्ति निगम को जमा करना था उसका प्रथम दृष्टया गबन करना पाया गया है।

मेसर्स मंगल राईस मिल चितमारपारा पटना मिल परिसर/गोदाम में शेष धान/चावल निरंक होने से यह प्रतीत होता है कि मिल संचालिका श्रीमती कमला ठाकुर के द्वारा उपार्जन केन्द्रों से उठाये शेष 3852.62 प्रे.टन धान का गबन किया गया है। मेसर्स मंगल राईस मिल चितमारपारा पटना के द्वारा जमा किये गये अमानत राशि बैंक गारंटी/पी डी.सी./एफ.डी. आर, की राशि से वसूली करते हुए मिल को काली सूची में दर्ज कर संबंधित राईस मित्र के विरुद्ध श् जिला कलेक्टर द्वारा प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके परिपालन में पत्र क्रमांक/विपणन/315/2024 बैकुण्ठपुर 17 अक्टूबर के संबंध में कार्यालयीन पत्र प्रस्तुत कर प्रथप्न सूचना पत्र आरोपिया मे. मंगल राईस मिल चितमारपारा पटना की संचालिका श्रीमती कमला ठाकुर के विरूद्ध दर्ज की गई। यह जानकारी जिला विपणन अधिकारी श्रीमती प्रीति भारद्वाज द्वारा पटना थाना में दी गई है। पटना थाना ने मेसर्स मंगला राइस मिल के संचालिका श्रीमती कमला ठाकुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 318 (4), 316 (5) एवं 61 के तहत दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में एफसीआई/नान में औसत से कम चावल जमा करने वाले राईस मिलर मे. मंगल राईस मिल-चितमारपारा पटना (एमए534844) मिल का भौतिक सत्यापन करने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा 30 अगस्त 2024 को चितमारपारा पटना स्थित मिल के प्रतिनिधि एवं मिल कर्मचारी की उपस्थिति में धान/चावल का भौतिक सत्यापन किया गया जो भारतीय खाद्य निगम – मिलर द्वारा उठाये गये धान की मात्रा 3560 मे.टन, उठाये गये धान के विरूद्ध जमा किये जाने वाले चावल- 2409.05 मे.टन, जमा किये गये चावल की मात्रा- निरंक, चावल जमा योग्य शेष मात्रा-2409.05 मे.टन, मिल के भौतिक सत्यापन में पायी गई धान एवं चावल की मात्रा-निरंक, नागरिक आपूर्ति निगम- मिलर द्वारा उठाये गये धान की मात्रा 335 मे.टन, उठाये गये धान के विरूद्ध जमा किये जाने वाले चावल- 226.69 मे.टन, जमा किये गये चावल की मात्रा- 28.98 मे.टन, चावल जमा योग्य शेष मात्रा-197.71 मे.टन, मिल के भौतिक सत्यापन में पायी गई धान एवं चावल की मात्रा-निरंक, योग- मिलर द्वारा उठाये गये धान की मात्रा 3895 मे.टन, उठाये गये धान के विरूद्ध जमा किये जाने वाले चावल- 2635.74 मे.टन, जमा किये गये चावल्र की मात्रा- 28.98 मे.टन, चावल जमा योग्य शेष मात्रा- 2606.76 मे.टन, मिल के भौतिक सत्यापन में पायी गई धान एवं चावल की मात्रा-निरंक उपरोक्तानुसार मिल में जांच टीम के द्वारा धान एवं चावल नहीं पाया गया और न ही मिल संचालिका द्वारा अद्यतन भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में पूर्ण चावल जमा किया गया है।

जांच के दौरान मिल प्रतिनिधि एवं कर्मचारी के द्वारा इस संबंध में समाधान कारक जवाब या सुसंगत दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किया गया। मिल के भौतिक सत्यापन मेंधान/चावल की निरंक मात्रा पाये जाने पर संबंधित मे. मंगल राईस मिल चितमारपारा पटना की संचालिका कमला ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त कारण बताओ नोटिस के संबंध में मे. मंगल राईल मिल चितमारपारा पटना की संचालिका  कमला ठाकुर के द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं है साथ ही मिलर ने यह भी स्वीकार किया है कि मिल की मशीन ठीक नहीं है मिल में नई मशीन स्थापित किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!