कोरिया: कोरिया जिले में एक सेवानिवृत्त फौजी की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में कलेक्टर की जांच रिपोर्ट के बाद नायब तहसीलदार द्वारा FIR दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार ब्रिगेडियर जितेन्द्र सिंह, जो केंद्रीय संगठन ईसीएचएस, रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, ने कोरिया जिले के कलेक्टर बैकुंठपुर को एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से बताया कि ग्राम बचरा, तहसील पोड़ी बचरा स्थित उनकी भूमि, जिसका खसरा नंबर 552 और 553 है, की फर्जी रजिस्ट्री कर दी गई है।

नायब तहसीलदार पोड़ी बचरा माधुरी आंचल द्वारा की गई जांच में पाया गया कि मूल भूमि स्वामिनी  चंदा सिंह की मृत्यु के बाद उनकी भूमि को फर्जी तरीके से  सविता कुंडु द्वारा बेचा गया था। इस भूमि का नामांतरण भी कर दिया गया था, और वर्तमान में यह 13 अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर दर्ज है।कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर तहसीलदार द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए। इसके बाद, नायब तहसीलदार के आवेदन पर पुलिस चौकी पोड़ी बचरा में 16 सितंबर 2024 को प्राथमिकी दर्ज की गई। दोषियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 34 IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। FIR में विक्रेता, खरीदार, रजिस्ट्री के गवाह, उप पंजीयक और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!