सूरजपुर । दीपावली की सुबह करीब 3 से 4 बजे नगर में आग लगने की घटना से जहाँ बड़ा हादसा टल गया। वही व्यवसाई को करीब 5 से सात लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया जा रहा है। मेन रोड के सिटी शु में यह हादसा हुआ है। आग की इतनी तेज व रौद्र थी कि आग बुझाने के लिए 5 दमकल की गाड़ियों को लगाना पड़ा था तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। जबकि दुकान से लगे घर मे व्यवसाई का परिवार सोया हुआ था और बगल में कपड़े की दुकाने है पर समय रहते पता लग जाने से बड़ा हादसा टल गया।बताया गया है। सिटी शूज़ के संचालक मनोज अग्रवाल व पड़ोसी राकेश गुप्ता रोज की भांति उठे तो जहाँ दुकान में धुआं व शटर लाल होता देख माथा ठनका और जब देखा कि अंदर तो आग भयावह रूप लिए हुए है तो तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगो के साथ पुलिस को दी गई। तत्काल दमकल को सूचना दी गई देखते देखते दमकल की टीम मौके पर पहुँच गई लेकिन यह पर्याप्त नही था लिहाज़ा अम्बिकापुर व एसईसीएल से भी दमकल बुलाया गया। दमकल की टीम ने आग बुझाने के साथ साथ परिवार को सुरक्षित बाहर निकलने व आसपास की दुकानों तथा दूसरी मंजिल में आग के फैलने से रोकने का काम किया। लेकिन इसके पहले दुकान में रखा करीब 5 से साथ लाख के जूते चप्पल आलमीरा आदि जल कर खाख हो चुके थे। मलबा हटाने नगरपालिका लगी हुई है।