सूरजपुर: सूरजपुर जिले में बीती रत दो अलग अलग दुकानों में आगजनी की घटना हुई जिले के जरही नगर पंचायत में बीते रात एक कपड़ा दुकान में आग लग गई जिसकी सूचना पर तत्काल नगर सेना की दमकल मौके पर पहुंच कर बड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पा लिया आगजनी की घटना बड़ी होने के कारण SECL एवं नगर निगम अंबिकापुर से भी दमकल वाहन बुलाया गया आगजनी में कोई भी जन हानि नहीं हुआ ।वही दूसरी ओर भटगांव के एक होटल में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गया जिसे भी नगर सेना की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत जरही राजू गुप्ता के कपड़ा दुकान में आगजनी की सूचना रात्रि 01:50 बजे बजे अज्ञात कारण से आगजनी की सूचना प्राप्त हुआ तत्काल जिले की अग्निशमन एवम नगर सेना की टीम आगजनी घटना स्थल के लिए रवाना हुआ, आगज़नी की स्थिति बड़ी होने के कारण SECL भटगांव से 01, फायर स्टेशन अम्बिकापुर से 01 फायर टीम का सहयोग लिया गया, अगल बगल में लगातार बड़ी दुकाने होने से अंदर जाने हेतु जेसीबी का सहयोग लिया गया तब जा कर आगजनी पर टीम ततपरता सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। आगजनी घटना स्थल पर किसी भी प्रकार की हताहत नही हुआ. वही भटगांव के सन्तोष जायसवाल के होटल में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होने से आगजनी की सूचना सूचना 09:20 pm बजे अज्ञात कारण से आगजनी की सूचना प्राप्त हुआ तत्काल अग्निशमन एवम नगर सेना की टीम आगजनी घटना स्थल के लिए रवाना हुआ, आगजनी पर टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया । आगजनी घटना स्थल पर किसी भी प्रकार की हताहत नही हुआ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!