सूरजपुर: नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग द्वारा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आज 14 अप्रैल को 11.00 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में अग्नि संबंध जवानों को जो अग्निशमन कार्य करते हुए शहीद हो गए हैं उन्हें 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी संजय गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से अग्निशमन के वाहन एवं जवानों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली संयुक्त कलेक्टर परिसर से शहर होते हुए डुंडरा चौक, भैयाथान मार्ग तक गई। इसका उद्देश्य आग की घटना से बचाव के संबंध में जन जागरूकता अभियान व फायर घटनाओं पर संपर्क 101, 112, जिला फायर कंट्रोल रूम नंबर 07775-266118 की जानकारी देना व प्रचार प्रसार करना है।
जिला अग्निशमन अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि 15 मई 2022 को न्यू बस स्टैंड सूरजपुर में आग से बचाव संबंधी जागरूकता मॉक ड्रिल, 16 मई को बस स्टैंड विश्रामपुर आग से बचाव संबंधी जन जागरूकता व मॉक ड्रिल, 17 मई को भैयाथान बस स्टैंड में आग से बचाव संबंधी जागरूकता व प्रचार-प्रसार, 18 मई को सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर में समय प्रातः 10.30 बजे छात्र-छात्राओं के समक्ष आग से बचाव संबंधी मॉक ड्रिल क्या जाएगा। 19 मई को बालक स्कूल सूरजपुर में प्रातः 10.30 बजे छात्रों के समक्ष मॉक ड्रिल किया जाएगा। 20 मई को जिला अस्पताल में आग से बचाव संबंधी मॉक ड्रिल व कार्यालय नगर सेना अग्निशमन सेवा स्थान परी सूरजपुर में अग्निशमन जवानों को प्रोत्साहन व समापन कार्यक्रम होगा। रैली में जिला अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक राकेश पांडे, नायक गोपाल प्रसाद, नायक बीरबल गुप्ता, देवकुमार राजवाड़े, छक्केलाल राजवाड़े, सन्तोष शर्मा, राहुल साहू सहित अन्य नगर सेना अग्निशमन के जवान शामिल हुए।