सूरजपुर : सूरजपुर जिले के बसदई पुलिस ने एयरटेल टावर से बैटरी चोरी के मामले में तीन घंटे के भीतर खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों से 22 नग बैटरी जब्त कर आरोपियों गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम शिवप्रसादनगर निवासी नंदकिशोर शर्मा ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 दिसंबर को यह ड्राईवर और गार्ड के साथ सुबह करीब 3 बजे सिरसी स्थित एयरटेल टावर के जनरेटर में डीजल डालने गये तो देखे कि टावर बाउन्ड्री के अंदर सेल्टर रूम में लगा ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखे तो सेल्टर के अंदर लगा एक्साईड कंपनी का 22 नग बैटरी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया । जिसके रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

बसदई पुलिस अज्ञात चोर की सघन पतासाजी करते हुए सूचना तंत्र को एक्टीव कर लगाया। इसी बीच विश्वस्त सूत्र से जानकारी मिली कि ग्राम सिरसी निवासी उमेश सिंह अपने साथी मनीष, विनोद व राजू तथा 1 बालक के साथ मिलकर चोरी किए है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने एयरटेल टावर में लगा बैटरी को बिक्री करने की मंशा से चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों के निशानदेही पर एक्साईड कंपनी का 22 नग बैट्री कीमत 88 हजार रूपये का बरामद कर आरोपी उमेश सिंह पिता जानसाय उम्र 22 वर्ष, मनीष कुशवाहा पिता अजय उम्र 22 वर्ष, विनोद कुशवाहा पिता परमेश्वर उम्र 35 वर्ष, राजू यादव पिता रामचरित्र उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम सिरसी, चौकी बसदई को गिरफ्तार किया गया तथा एक नाबालिग बालक के विरूद्ध विधि अनुसार कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, मानिक दास, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, थॉमस मिंज, आरक्षक अमित सिंह, प्रदीप सोनवानी, सुरेश साहू, देवदत्त दुबे व गोरेश्वर सिंह सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!