बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत करवा के ठडसूखापारा में गौ-मांस खाने वाले पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल भेजा। एक फ़रार की तलाश में जुटी।

थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि ग्राम करवा के ठडसूखापारा निवासी 32 वर्षीय अधिराम पिता बीरबल राम ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया कि ग्राम करवा निवासी बंशी कोडाकू, दुस्ता कोडाकू, बंधन कोडाकू, फूलचंद कोडाकू, राजकुमार कोडाकू व पुरुषोत्तम पहाड़ी कोरवा करवा के ढीडहीदोहर में गाय की बछिया को मार कर खा गए हैं। पुलिस ने सूचना उपरांत मौके पर पहुंचकर पांच आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 325 बीएनएस  एवं छ.ग.कृषि पशु परिक्षण अधिनियम सन् 2004 की धारा 4,10 के तहत केस दर्ज कर न्यायालय से जेल भेजा। एक आरोपी बंशी कोडाकू फ़रार हो गया है पुलिस तलाश में जुटी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!