बलरामपुर: बलरामपुर जिले के गणेशमोड़ चौकी अंर्तगत
भैंसामुण्डा के सिलपट नाला के पास महिला की हत्या कर लाश को ठिकाना लगाने वाला आरोपी पति, नाबालिग़ बहन, मां सहित पांच लोंगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सरपंच पति जगदीश लकड़ा ने गणेशमोड़ चौकी पहुंच बताया था कि 10 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे जेसीबी मशीन से सिलपट नाला में मक्का फसल में पानी पटाने के लिये गड्ढ़ा करवा रहा था। उसी दौरान तीखी गंध आने पर मौक़े पर जाकर देखा कि सिलपट नाला के पश्चिम दिशा किनारे में एक अज्ञात महिला की लाश जमीन में करवट हालत में मरी पड़ी मिली हैं। बदन में काफी कीड़ा पड़ा हुआ है। चेहरा में कीड़ा पड़ जाने से एवं शरीर में फफोला एवं सड़ने से स्पष्ट पहचान नहीं हो पाई है। महिला की उम्र करीब 30-35 वर्ष की लग रही है। लाश करीब तीन-चार दिन पूर्व का लग रहा है। जिसका चौकी क्षेत्रों के आसपास गाँवों में पता किया गया कोई पता नहीं चला है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी थी। पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर टीम गठित कर जिला बलरामपुर व आसपास के जिले व सरहदी राज्य झारखण्ड, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश में जगह-जगह फोटो व पोस्टर चस्पा कर विभिन्न स्थानों पर आम जनता से हुलिया व फोटो के आधार पर पूछताछ कर में जुटी थी।
ग्राम पोंगरों थाना कांसाबेल जिला जशपुर के अज्ञात मृतिका का फोटो वाट्सअप एवं पोस्टर को देखकर भगमनिया मृतिका की मां, संजय यादव भाई, धनमेत राय बहन व ग्रामवासी महेन्द्र कुमार चौहान, गौतम राम यादव, शिवचरण यादव, रंजू राम चौकी गणेशमोड़ आकर बताये कि मृतिका सनमेत पति शंकर सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी सरनाडीह, मोगलियाडाड़ थाना व जिला बलरामपुर के लाश का फोटो है। लाश शिनाख्त होने पर 13 अप्रैल को शिनाख्तगी पंचनामा एवं कथन लिया गया। मामले में संदेही मृतिका के पति शंकर सिंह का पतासाजी किया गया होली के समय से अपने घर गांव से फरार था। संदेही शंकर सिंह की पतासाजी हेतु टीम गठित कर फरार संदेही का पता तलाश किया जा रहा था, पतासाजी के दौरान सायबर सेल बलरामपुर की मदद से पुलिस टीम को संदेही का सुराग मिलने पर टीम राँची झारखण्ड रवाना किया गया, रॉची मुड़ा पहाड़ में किराये के मकान में छुप कर रह रहा था। जिसे गिरफ्तार कर 17 अप्रैल को चौकी गणेशमोड़ में लाकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी पति ने बताया पत्नि सनमेत से हमेशा घरेलू बात को लेकर झगड़ा विवाद होता रहता था, इसी बात को लेकर 5 मार्च को रात्रि करीब 8 बजे पत्नि सनमेत को हत्या करने के नियत से हाथ, मुक्का, झापड़ से मारपीट कर सिर को पकड़ कर जोर जोर से दीवाल में टक्कर मारने से आई थी चोट के कारण मृत्यु हो गया तब आरोपी शंकर सिंह घटना की बात मुरारी सिंह के घर जाकर बताया, मुरारी सिंह एवं उसकी पत्नी तथा आरोपी तीनों घटना स्थल आये तब मुरारी एवं उसकी पत्नी विनती देवी सिंह मृतिका सनमेत को देखकर चले गये और घटना की बात को किसी को नहीं बताये, अपराध को छुपाया गया है, 6 मार्च को करीब 3 बजे रात्रि आरोपी शंकर सिंह अपने घर जाकर अपनी माँ बहोरी देवी एवं नाबालिक छोटी बहन को घटना की बात को बताया और तीनों साथ में घटना स्थल आये और तीनो मिलकर मृतिका सनमेत के दोनों पैर के घुटना के पास एवं पेट के पास नीला कलर के साड़ी से बांधे और तीनो मिलकर मोटरसायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 15 डीजी 6824 में रखकर ग्राम भैसामुंडा के पास सिलपट नाला के किनारे में लाश को झाड़ी में छिपा कर तीनों घर वापस चले गये। घटना घटित कर आरोपी शंकर फरार हो गया। नाबालिक बहन एवं माँ घटना स्थल में लगे खून के धब्बे को गोबर एवं मिट्टी से लीपकर साक्ष्य को छुपाया गया है। आरोपी शंकर सिंह के बताये अनुसार प्रकरण में अन्य आरोपी बहोरी देवी, मुरली सिंह, विनती सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जुर्म करना स्वीकार किये। आरोपी शंकर से घटना में प्रयुक्त उक्त मोटरसायकल व आरोपिया बहोरी देवी से आरोपी का खून लगा शर्ट, खून लगा चादर व चटाई को ज़ब्त किया गया है।
आरोपी का नाम
01. शंकर सिंह पिता उदय सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी सरनाडीह, थाना बलरामपुर।
02. बहोरी देवी पति उदय सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी सरनाडीह, थाना बलरामपुर।
0 3. मुरली सिंह पिता प्रद्युमन, उम्र 42 वर्ष, निवासी सरनाडीह, थाना बलरामपुर।
04. विनती देवी पति मुरली, उम्र 40 वर्ष, निवासी सरनाडीह, थाना बलरामपुर।
0 5. अपचारी बालिका