जशपुर: जशपुर पुलिस की सख्त रात्रि गश्त के चलते चोरों का नेटवर्क ध्वस्त होने लगा है। हाल ही में दो अलग-अलग मामलों में चंदन लकड़ी और मोटरसाइकिल चोरी के पांच अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

पहले मामले में आराम निवास जशपुर के बागान से चंदन के तीन पेड़ काटकर चोरी करने वाले मध्य प्रदेश के तीन चोरों लिखाड़िया उर्फ पिंटू, कर बाबू, और नीवन को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 50,000 रुपये मूल्य की चंदन लकड़ी और आरी बरामद की गई। ये आरोपी शिलाजीत बेचने के बहाने दिन में रेकी करते और रात में चोरी करते थे। 

दूसरे मामले में तपकरा पुलिस ने मेला परिसर से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलों सहित ओडिशा और छत्तीसगढ़ के दो चोरों इलियास बड़ा और प्रेमानंद चौहान को गिरफ्तार किया। दोनों से चोरी की गई बाइकें बरामद कर ली गईं। 

पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जशपुर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त को अत्यंत प्रभावी बनाया गया है, उसी का परिणाम है कि उपरोक्त चोरी के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। उपरोक्त गिरफ्तार हुये आरोपियों से चोरी के अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है। संदेही व्यक्तियों के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देवें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!