बलरामपुर: शिक्षक दिवस के अवसर पर बलरामपुर में मानव सेवा एवं वेलफेयर समिति के तत्वावधान में भारतीयों का निःशुल्क कोचिंग सेंटर का स्थापना किया गया है।संगठन मानव सेवा एवं वेलफेयर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमानत अली खान के द्वारा 5 सितम्बर को बलरामपुर जिले के बलरामपुर ब्लाक में 5 कोचिंग सेंटर का स्थापना किया गया है, और आगे पूरे जिले के ग्राम पंचायतों में निशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा।जिसका नाम भारतीयों का निशुल्क कोचिंग सेंटर” रखा गया है अमानत खान का कहना है कि कोई भी गरीब से गरीब बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे क्योंकि जो गरीब वर्ग के बच्चे सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करते हैं वह अलग से कोचिंग नहीं कर पाते हैं। इस पहल से गरीब से गरीब बच्चे निशुल्क कोचिंग में पढ़ाई करेंगे। और उनका कहना है कि ना सिर्फ बलरामपुर जिले में बल्कि राज्य छत्तीसगढ़ से लेकर पूरे राष्ट्र के हर ग्राम पंचायतों में निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला जाएगा, और सभी बच्चों को कहा किसी भी तरह की परेशानी होने पर वह हर संभव ग्रामीण और गांव के बच्चों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

इन पांच ब्रांचों का हुआ शुभारंभ

1. ग्राम पंचायत – बड़की महरी
2. ग्राम पंचायत – पिंडरा
3. ग्राम पंचायत – भैसामुण्डा
4. ग्राम पंचायत – कृष्णा नगर
5. ग्राम पंचायत – टांगरमहरी

इस कार्यक्रम में अमानत खान के साथ मुख्य रूप से दिनेश कुमार ठाकुर, मेवा कुशवाहा, कृष्णा , मुन्ना यादव, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष शोएब सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष साकिब सिद्दीकी, विकास गुप्ता, साहिल अशरफ, सैफ सिद्दीकी, कौशल सिद्दीकी, सहित समस्त समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!