बलरामपुर: भरमार बंदूक के साथ पांच नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बैरडीहकला ‘बोदाखांड’, राजेश उर्फ कुंती अपने घर में 4-5 भरमार बन्दूक छिपा कर रखा है। मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी चान्दो उनि सम्पत राम पोटाई द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा प्रकरण में सतर्कतापूर्वक भरमार बन्दूख को बरामद करने के निर्देर्शित किया गया थाना प्रभारी चान्दों द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) प्रशांत कतलम एवं उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल आप्स.) डी. के. सिंह के कुशल मार्गदर्शन में स्टॉफ के साथ टीम गठित कर राजेश उर्फ बुंती के घर की घेराबंदी कर सतर्कतापूर्वक रेड कार्यवाही की गयी। रेड कार्यवाही में राजेश उर्फ बुंती के घर से 05 नग भरमार बन्दूक तथा गन पावडर एवं शीशे का टुकड़ा गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त की गयी तथा आरोपी राजेश उर्फ बुंती के निशानदेही पर अन्य आरोपीगण जुगेल, बिरजू, नकल तथा गंगाराम को अपराध सबूत पाये जाने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। हथियार के साथ पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जिले में दर्ज नक्सल प्रकरणों एवं सरहदी राज्यों में दर्ज प्रकरणों में आरोपियों की संलिप्तता के संबंध जांच की जा रही है।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को नक्सलियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने तथा नक्सल उन्मूलन की दिशा में और अधिक सकियता से कार्य करने हेतु निर्देर्शित किया गया था जिससे यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। विदित हो कि थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुन्दाग एवं भुताही मोड़ में कैम्प खुलने तथा पहुंचविहीन नक्सल क्षेत्रों में सिविक एक्सन प्रोग्राम के अन्तर्गत लगातार चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम सचिंग अभियानों के कारण कुछ दिन पूर्व ही पुलिस से प्रभावित होकर भारी संख्या में पूर्व नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण।