अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक की परीक्षा आयोजित कि जा रही है। कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा जिले में उक्त परीक्षा के आयोजन के लिए 33 परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था की गई है। उन्होंने अधिकारियों को उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्रों में अनैतिक कार्य एवं नकल रोकने की व्यवस्था के लिए गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर प्रदीप कुमार साहू, तहसीलदार लुण्ड्रा श्री मुखदेव यादव व नायब तहसीलदार अम्बिकापुर किशोर कुमार वर्मा को परीक्षा केन्द्र राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय बहुउद्देशीय उ0मा0 विद्यालय, शासकीय पॉलिटेक्निक, शासकीय कन्या उ0मा0 विद्यालय, नगर पालिक निगम उ0मा0 विद्यालय, शासकीय उ0मा0वि0 पुलिस लाइन, शासकीय कन्या उ0मा0 मणिपुर वार्ड, उर्सुलाइन कन्या उ0मा0 विद्यालय एवं हॉली क्रास वूमेन्स कॉलेज अम्बिकापुर का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर नीलम टोप्पो, तहसीलदार दरिमा इरसाद अहमद एवं नायब तहसीलदार अम्बिकापुर कोमल साहू को परीक्षा केन्द्र साई बाबा आदर्श महाविद्यालय डिगमा, सरस्वती महाविद्यालय सुभाष नगर, विवेकानंद विद्या निकेतन, सरस्वती शिशु मंदिर, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स उ0मा0 विद्यालय, अम्बिका मिशन उ0मा0 विद्यालय संत हरकेवल विद्यापीठ, नेहरू विद्या मंदिर एवं सेंट जोन्स उ0मा0 विद्यालय का निरीक्षण करने का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा तहसीलदार अम्बिकापुर भूषण सिंह मण्डावी, नायब तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा व मनीष सूर्यवंशी को परीक्षा केन्द्र सनराईज उ0मा0वि0 चांदनी चौक, दशमेश पब्लिक स्कूल, मार्गदर्शन संस्थान एग्रीकल्चर कॉलेज, शासकीय कृषि महाविद्यालय, शासकीय उ0मा0वि0 गांधीनगर, सरगंवा, केदारपुर, केआर टेक्निकल कॉलेज, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, मैनफोर्ट स्कूल सरगंवा, सिद्धार्थ उ0मा0वि0 प्रतापपुर नाका, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल सकालो महर्षि विद्या मंदिर सकालो का निरीक्षण करने का दायित्व सौंपा गया है।