सूरजपुर। नशे की लत सिर्फ नशा करने वाले को ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को परेशानी में डालती है। इसीलिए युवा नशाखोरी से दूर रहें और अच्छी शिक्षा हासिल कर उज्जलव भविष्य का निर्माण करें। यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहे, सुरक्षा के लिए हमें जागरूक रहना होगा, फिल्मों की तरह जीवन में रि-टेक नहीं होता कि सड़क दुर्घटना होने के बाद हम पुराने समय में जाकर हेलमेट, सीट बेल्ट लगा ले, जीवन अनमोन है इसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है उक्त बाते शनिवार, 18 जनवरी 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने डीएव्ही पब्लिक स्कूल भटगांव में आयोजित नशा मुक्ति व यातायात जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को कही।
इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध एक्शन के बारे में बताया एवं नशे की समस्या को लेकर कहा कि पुलिस को समय पर स्टीक सूचना दें, जिससे कि नशा तस्करी करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा सके। उन्होंने उपस्थित सभी को नशे के विरुद्ध आगे आने की अपील की व नशा न करने, न करने देने व नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करने का प्रण दिलाया। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण के लिए जरूरी है कि अपनी इस पीढ़ी को नशे रूपी दानव से बचाएं।
उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक कर कहा हम सभी को सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। बाइक पर हेलमेट पहनना अनिवार्य है। नशा कर गाड़ी न चलाने, बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाने पर चालान किया जा सकता है। दुर्घटना के वक्त कार सवार व्यक्ति यदि सीट बेल्ट लगाया है तो उसकी सुरक्षा किस प्रकार होगी उसके बारे में बताया। सड़क दुर्घटना होने के बाद व्यक्ति यही सोचता है कि काश यातायात नियमों का पालन कर हेलमेट लगाकर चलते तो गंभीर हादसा नहीं होता। फिल्मों की तरह जीवन में रि-टेक नहीं होता, दुर्घटना होने के बाद हम पुराने वक्त पर नहीं जा सकते इसलिए हमें सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर महाप्रबंधक एसईसीएल भटगांव दिलीप एम बोबडे ने भी नशे से बचाव व यातायात नियमों के पालन हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी।
नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्रों ने दिया नशे से दूर रहने का जबरदस्त संदेश
डीएव्ही स्कूल के छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए युवाओं में बढ़ती नशे की लत को दूर करने के लिए जागरूक किया गया। नाटक में बताया गया कि युवा किस तरह से नशे की लत में फंसकर अपना जीवन नष्ट कर रहे हैं। अगर परिवार का कोई व्यक्ति नशा करता है तो परिवार के अन्य सदस्यों की क्या हालत होती है। इस दर्द को नाटक में बताया और नशे से दूरी बनाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान एसडीओपी प्रतापपुर नंदिनी ठाकुर, थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, डीएव्ही स्कूल भटगांव के प्राचार्य, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।