बलरामपुर: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बाजारों में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच का सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभाग को सूचना मिली थी कि चलगली ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के नामी कंपनियों के मिलते-जुलते नकली खाद्य पदार्थ विक्रय किये जा रहे हैं। सूचना के आधार पर जांच टीम ने अम्बिकापुर के रहने वाले चांद अंसारी से नकली इनो (ENO) जो कि असली ब्रांड इनो से मिलता-जुलता है, प्राप्त कर जप्ती की कार्यवाही की। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उक्त खाद्य पदार्थ अम्बिकापुर के हरिओम ट्रेडर्स से क्रय किया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी ने आम नागरिकों से इनो की खरीदी के पूर्व सावधानी बरतने को कहा है।