अम्बिकापुर:  नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ तथा कलेक्टर सरगुजा के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि विभाग अंबिकापुर की टीम द्वारा जिले में नशा के विरूद्ध एक अभियान और जन सामान्य जागरूकता के तहत मेडिकल फर्मों का औचक निरीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार टीम के द्वारा गत 02 जुलाई 2024 को सीतापुर विकासखंड के मेडिकल फर्मों का गहन निरीक्षण किया गया जिसके तहत कोडिन सीरप एवं नशीली औषधियों के क्रय-विक्रय, आपूर्ति एवं वितरण की विवेचना की गई। दोषी पाए जाने पर संबंधित फर्मों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही लगातार पूरे जिले में एक अभियान के तहत जारी रहेगी। जिससे आमजन में जागरूकता तथा नशा फैलाने वाले लोगों में विधि का भय व्याप्त हो।

उक्त कार्यवाही के दौरान निरीक्षण दल में सहायक औषधि नियंत्रक रमीला भगत, औषधि निरीक्षक  अनिल कुमार पैंकरा एवं आलोक कुमार मौर्य उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!