मनेन्द्रगढ़: नियंत्रक, आयुक्त खाद्य संरक्षा छत्तीसगढ़ एवं कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशानुसार जिले के समस्त मिठाई दुकानों का सतत् एवं सघन निरीक्षण किया जा रहा है। दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए नकली खोवा तथा गुणवत्ताहीन मिठाई की बिकी की संभावना बढ़ जाती है। सीमावर्ती राज्यों से मिलावटी खोवा, मावा, कुंदा इत्यादि खाद्य की आपूर्ति की आशंका होती है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। मिलावट की आशंका के मद्देनजर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता व टीम द्वारा मेसर्स पेड़ा भण्डार, गांधी चौक, मनेन्द्रगढ़ से मिठाई पेड़ा का मेसर्स राहुल स्वीट्स, झगराखण्ड, मनेन्द्रगढ़ से रसगुल्ला और मैसर्स गणेश ट्रेडर्स, गोदरीपारा चिरमिरी से गुड़ का विधिक नमूना जब्त कर परीक्षण एवं विश्लेषण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर भेजा गया है। राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर से परीक्षण तथा विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 के सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!