आशीष कुमार गुप्ता

अंबिकापुर/बतौली: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बतौली में आयोजित स्वास्थ पंचायत सम्मेलन के माध्यम से मितानिनों से रूबरू हुए और मितानिनों को संबोधित करते हुए कहा की मितानीन बधाई के पात्र है जो सबसे पहले गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने का कार्य करती है मितानिनों द्वारा सर्वप्रथम गांव में ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जाता है उसके बाद ही ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचते हैं । मैं सभी मितानिनों का अभिनंदन करता हु स्वागत करता हु।मितानिनों की मांगों को पूरा किया जाएगा।इसके बाद कांग्रेसी नेता व जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता द्वारा भी मितानिनों को संबोधित किया गया । स्वास्थ पंचायत सम्मेलन का आयोजन लगातार दूसरी बार मितानिनों द्वारा मंगल भवन बतौली में किया गया।

मितानिनों द्वारा बतौली क्षेत्र में जनसंवाद एवम् समुदाय आधारित निगरानी के तहत वर्तमान में ग्राम स्वास्थ स्वच्छता एवं पोषण समिति के माध्यम से निगरानी एवं कार्य योजना का निर्माण, समस्या का समाधान हेतु अथक प्रयास किया जा रहा है , समुदाय स्तरीय निगरानी से कई समस्या का समाधान हो रहे हैं किंतु कुछ समस्या विकासखंड अथवा जिला स्तरीय से ही हल किया जा सकता है इसके लिए ग्राम के नागरिक जैसे कि मितानिन ग्राम पंचायत ग्राम स्वास्थ्य ,स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्य आदि शासकीय विभाग के बीच संवाद का प्रावधान इन सम्मेलनों के माध्यमों से किया जा सकता है ।

इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है कि शासकीय सेवाओं पर समुदाय का निगरानी सख्त करना,समुदाय को अपनी समस्या को रखने का अवसर देना , अधिकारियों को क्षेत्र स्तरीय समस्याओं से अवगत कराना, पंचायत स्वास्थ्य, स्वच्छता एवम् समिति का सशक्तिकरण करना ,
पंचायत के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों का स्वास्थ से जुड़ाव बढ़ाना,।

इस सम्मेलन को स्वास्थ पंचायत,ब्लॉक समन्वयको, मितानिन प्रशिक्षकों एवम् मितानिनों के सहयोग से किया जाता है जिसमे सभी विभागों के 347 आवेदन स्वास्थ पंचायत सम्मेलन में प्राप्त हुए , मितानिन और द्वारा आवेदन को खाद्य मंत्री के देकर समस्याओं से अवगत कराया गया।इस दौरान कार्यक्रम मेंजिला समन्यक परमिला सिंह , स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक गीता देवी, चुनिया एक्का , ब्लॉक समन्वयक श्रीपति एक्का , वेरना दत्त केरकेट्टा,योधाराम पैंकरा सहित कांग्रेसी गड़, अधिकारी कर्मचारी ,एवम् मितानिन उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!