सूरजपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सूरजपुर जिले के सिलफिली, जयनगर, रामनगर, खोपा, बतरा, सोनगरा, लटोरी के धान खरीदी केंद्र पहुंच कर तमाम जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में किसानों को सुविधाएं उपलब्ध कराने किए गए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा बारदाना की वर्तमान उपलब्धता से अवगत हुए। मंत्री श्री भगत ने किसान पंजीयन से लेकर टोकन व्यवस्था, कुल किसानों की संख्या, किसान रकबा, नए पंजीकृत किसानों की संख्याओं की जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थित किसानों से बातचीत की। बातचीत के दौरान किसानों के द्वारा वर्तमान खरीदी व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि शासन किसानों के हित में कार्य कर रही है। किसानों को बारदाना सहित अन्य किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। किसान निर्बाध होकर अपने अपने क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र में जाकर धान का बिक्री करें। वर्तमान में बारदाना की पर्याप्त उपलब्धता है। समय पर बारदाना उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बनाए गए स्टेक का सूक्ष्म निरीक्षण किया तथा उन्हें व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार अमृता सिंह, माधुरी अचला, प्रतीक जयसवाल, खाद्य अधिकारी विजय किरण, डीआरसीएस जी शर्मा, डीएमओ ठाकुर, किसान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

खाद्य मंत्री ने धान खरीदी केंद्र के तौल मापी यंत्र, आद्रता मापी यंत्र, बारदाना व्यवस्था, टोकन व्यवस्था, डेनेज एवं स्टैकिंग व्यवस्था, तिरपाल, पानी एवं बिजली व्यवस्था, कंप्यूटर, जनरेटर सहित अन्य व्यवस्थाओं से अवगत हुए एवं सभी व्यवस्थाएं निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने धान उठाव की जानकारी ली तथा समय अवधि में धान उठाव करने के निर्देश दिए। खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने किसानों को कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा है कि हमेशा किसानों के हित में काम करेगी तथा छत्तीसगढ़ की निर्धारित धान खरीदी के मूल्य 25 सौ में खरीदेगी किसानो का अन्याय होने नहीं देगी। पंजीकृत प्रत्येक किसान की धान खरीदेगी एवं बारदाना की किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। किसानों को अधिक से अधिक है लाभ दिलाने बरदाना 25 रुपए कर दी गई है । उन्होंने किसानों से कहा कि पंजीकृत प्रत्येक किसान का धान खरीदेंगे अधिक से अधिक किसानों लाभान्वित करेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!