आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एकदिवसीय विशेष दौरे के अंतर्गत कांग्रेस भवन बतौली पहुंचे।
इस दौरान श्री भगत ने स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं आम जनों से भेंट मुलाकात की साथी क्षेत्र के विभिन्न कार्यों के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की इस दौरान 3 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक अंबिकापुर के कर्मचारी के परिजनों के द्वारा खाद्य एवं संस्कृति मंत्री के समक्ष सेवानिवृत्ति उपरांत मिलने वाले भत्ते एवं पेंशन चालू करने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए खाद्य एवं संस्कृति मंत्री ने उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्त भुगतान एवं पेंशन तत्काल शुरू कराने के लिए निर्देशित किया साथी इस संबंध में जो कार्यवाही की गई है उसे 7 दिनों के अंतर उन्हें बताने की बात कही गयी है। वही बतौली निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने आवेदन के माध्यम से खाद्य मंत्री श्री भगत को बैंक द्वारा सेवानिवृत्ति के उपरांत मिलने वाली भत्ता एवं पेंशन पिछले 3 वर्षों से चालू नहीं की गई है इस संबंध में शिकायत की गई है जिसे मंत्री ने गंभीरता से लिया है।

इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश चंद्र गुप्ता, निलय त्रिपाठी, अवधेश गुप्ता, राजेश गर्ग, राजकुमार सोनी, ईश्वर सोनी प्रिंस गुप्ता विकास गुप्ता, राजेश अनुविभागीय अधिकारी रवि राही, एसडीओपी धूर्वेश जायसवाल, जनपद पंचायत सीईओ संजय मरकाम, नायब तहसीलदार आकाश गौतम, सरद चंद्र मेस्पाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!