अम्बिकापुर: छतीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सोमवार को बतौली विकासखण्ड के ग्राम शिवपुर में निर्माणधीन बालिका एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि स्कूल भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होने के साथ ही समय पर पूरा करायें।
खाद्य मंत्री ने निर्माण स्थल पर चल रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से निर्माण के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियां ने बताया कि एकलव्य विद्यालय का निर्माण करीब 20 करोड़ रुपये की लावत से हो रहा है। इसमें कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं के लिए अवासीय अध्ययन की सुविधा रहेगी। इस क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय की स्थापना से वनांचल के छात्रओं को बेहतर स्कूली शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी – कर्मचारी मौजूद थे।