अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को दरिमा स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, कलेक्टर कुंदन कुमार, सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। एयरपोर्ट निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने टर्मिनल में चेक इन, सिक्योरिटी चेकिंग, लगेज चेकिंग, बोर्डिंग पास काउंटर, वेटिंग एरिया आदि की विस्तार से जानकारी दी। एयरपोर्ट में अधोसंरचना निर्माण का काम पूर्ण है। फिनिशिंग जारी है, जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगी। एयरपोर्ट का काम लगभग अंतिम चरण में है। इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए की टीम द्वारा एयरपोर्ट में सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करेगी। यह नागर विमानन के क्षेत्र में नियामक निकाय है, जो मुख्य रूप से सुरक्षा मुद्दों को देखती है। यह भारत के लिए, भारत से और यहां के भीतर हवाई परिवहन सेवाओं के नियमन और नागरिक हवाई नियमों, हवाई सुरक्षा और उड़ान योग्यता मानकों को लागू करने के लिए जिम्मेदार है। श्री भगत ने शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे जल्द से जल्द हवाई सेवा सरगुजा से शुरू हो सके।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में धनवंतरी मेडिकल स्टोर का शुभारंभ, ट्रांसफार्मर और सड़क हेतु भूमिपूजन- एयरपोर्ट निरीक्षण के बाद मंत्री श्री भगत ने सीतापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जोबाटिकरा में अतिरिक्त ट्रांसफर एवं केसला में नवीन ट्रांसफार्मर हेतु भूमिपूजन किया। इसी कड़ी में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर परिसर में धनवंतरी मेडिकल स्टोर का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। जहां से वे ग्राम पंचायत राधापुर अंतर्गत 500 मीट्रिक टन क्षमता के मंडी गोदाम और प्रतापगढ़-गेरसा-केरजू सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस सड़क की कुल लंबाई 39.40 किमी होगी जिसकी निर्माण लागत 42.45 करोड़ होगी। इसमें 45 नग पुल-पुलिया भी शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!