आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ग्राम बेलकोटा, दरिमा में विशाल आत्मिक 218 जागृति ग्रीष्मकालीन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री के करकमलो से आज ग्राम पंचायत बिलासपुर और खडधोवा, विकास खंड बतौली में 26.91/26.91 लाख की लागत से 500-500 मिट्रिक टन की क्षमता वाले गोदाम निर्माण का भूमिपूजन किया गयादोनों जगहों पर धान खरीदी और किसान भाइयो को सुविधा देने के उद्देश्य से लगभग 27/27 लाख की लागत से गोदाम बनाये जा रहे हैं

सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन आमजनों तक होरहा या नहीं इसे जिला प्रशासन लगातार मॉनिटर कर रहा और प्रत्येक वर्ग तक योजनाओं के लाभ बताए और उपलब्ध कराए जा रहे हैं।सरकार ने किसानो को शशक्त बनाने की पहल के लिए बेहद प्रभावी रूप से कार्य किये हैं।धान के कटोरे कहे जाने वाले राज्य में धान खरीदी से लेकर किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से धान की कीमत 2640 की दर से धान खरीदी की जा रही है।विधाओ में विस्तार करते हुए हर गांव में धान खरीदी केंद्र और गोदाम का निर्माण कराया जारहा है, अब राज्य सरकार किसानों को और संपन्न बनाने के उदेश्य से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने जा रही है।इस अवसर पर जिला कलेक्टर सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!