कोरिया: पुलिसिंग में कसावट लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार द्वारा थाना पटना का औचक निरीक्षण किया गया। एसपी कोरिया दोपहर को अचानक थाना पटना पहुँचे, जहाँ सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया है। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने थाना के समस्त अभिलेख, मालखाना, रिकार्ड रूम, बंदीगृह एवं थाने में उपलब्ध आर्म्स एम्युनेशन का निरीक्षण कर उनके रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिए। इस दौरान तैनाती, शिकायत, मुलाहिजा, गुजारिश, गुम इंसान, रोजनामचा, फिंगर प्रिंट, गुण्डा निगरानी बदमाश, समंस वारंट, एमएलसी, स्टॉक रजिस्टरो, विभिन्न अपराधों की केस डायरी आदि का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान थाने से संबंधित सभी पंजियो का अवलोकन कर उसमें पाए गए कमियों का निराकरण व प्रविष्टि करने का निर्देश दिया है। इसी के साथ थाना के रजिस्टरो की समीक्षा के दौरान कुछ में खामिया पाई गई, जिसमें पुलिस कप्तान ने थाना पटना के पुलिस कर्मचारियों पर यथाशीघ्र अद्यतन करने के निर्देश दिए।
पूर्व में एसपी कोरिया द्वारा जारी परवाना अनुसार एसपी ने थाना के Day Officer को निर्देशित किया है कि वह एक रजिस्टर संधारित करें जिसमे फरियादी द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र को थाना के रिसेप्शन में ही इंद्राज कर उसकी पावती फरियादी को दी जाए। इसी के साथ एसपी ने आम जनता के द्वारा प्राप्त शिकायत पत्रों का अविलंब निष्पादन करने एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखते हुए विधि सम्मत कारवाई करने के भी निर्देश भी दिये है। एसपी कोरिया द्वारा सभी विवेचकों की मीटिंग भी ली गई। इसके साथ ही थाना प्रभारी को एक वर्ष से अधिक लंबित अपराधो को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश भी दिए गए है।
निरीक्षण के दौरान एसपी कोरिया ने थाने में मॉक ड्रिल कराने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी इमरजेंसी पड़ने पर पुलिस बल कितने समय में थाना पहुंच सकता है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन अपराध दर्ज करने हेतु थाना के सीसीटीएनएस शाखा का अवलोकन किया, जिसमे सभी अपराधों को यथाशीघ्र अद्यतन करने के लिए थाना प्रभारी एवं CCTNS ऑपरेटर को निर्देशित किया है।
निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक कोरिया ने थाना में रखी हुई लावारिस वाहनो का भौतिक सत्यापन कर उनके नियमानुसार निराकरण करने के भी निर्देश दिए है साथ ही वाहनो में गाड़ी नम्बर, अपराध क्रमांक जैसी जानकारी लिखने के लिए भी कहा है। इसी प्रकार मालखाने में रखे जप्ती माल का यथाशीघ्र निराकरण करने पर भी जोर दिया है। एसपी कोरिया ने थानो में सम्बद्ध होम गॉर्ड के अवकाश का ब्यौरा रखने एवं विधिवत रवानगी वापसी की जानकारी अद्यतन करने के लिए भी निर्देशित किया है। एसपी कोरिया ने थाना प्रभारी को कम से कम 04 – 05 गश्त पॉइंट लगाने के लिए भी निर्देशित किया है।
नवीन कानूनों के सम्बन्ध में वरिष्ठ कार्यालयों से समय –
समय पर जारी परिपत्र, परवाना एवं दिशा निर्देशों को प्रतिदिन सभी पुलिस कर्मचारियों को गणना में सुनाने के लिए भी कहा है, साथ ही प्रभारी स्वयं गणना ले इस पर भी जोर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने थाना में होने वाले चरित्र सत्यापन एवं शस्त्र लाइसेंस पर पूरी गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में उपस्थित विवेचकों को विवेचना संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। वर्तमान परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए थाने के समस्त बल को बेहतर से बेहतर पुलिसिंग करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। थाने के बुनियादी ढांचे की भी समीक्षा की और उसकी आवश्यकताओं को समझते हुए सुधार के उपाय सुझाए है। अंत में, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने सभी कर्मचारियों से मुलाक़ात कर पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी को टीम भावना से कार्य करना चाहिए ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सफलता प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कर्मियों को आम जनता के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित एवं प्रभावी तरीके से करना चाहिए।