बलरामपुर: वर्ष के अंतिम व नव वर्ष के उपलक्ष्य में पर्यटकों द्वारा बड़ी संख्या में परिवार एवं मित्रों सहित पर्यटन स्थलों में पिकनिक हेतु जाया जाता है। जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन स्थलों में अप्रिय घटना को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से एक गोताखोर एवं एक सैनिक की ड्यूटी 31 दिसम्बर 2023 से 05 जनवरी 2024 तक लगाई गई है। जिसके अंतर्गत जिले के विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत पर्यटन स्थल पलटन घाट में मुन्ना राम मो. नम्बर 7722804833, धीरेन्द्र केरकेट्टा मो. नम्बर 9009920473 तथा गुरू सिंधू में राजेश सिंह मो. नम्बर 8815317812, मनोज शर्मा नम्बर 8839453226, शंकरगढ़ अंतर्गत कोठली में हरिनाथ राम मो. नम्बर 8839320999, संदीप मो. नम्बर 9770688388, राजपुर अंतर्गत घघीया(लडुवा) में सुनील लकड़ा मो. नम्बर 6260779459, विकास खेस्स मो. नम्बर 8120054282 तथा बलरामपुर अंतर्गत परेवादह में अमरदीप टोप्पो मो. नम्बर 6266344598, कमलेश तिर्की मो. नम्बर 9753926887, एवं पवईफाल में राजेश प्रसाद मो. नम्बर 7722960674 व जॉन मंगल साय मो. नम्बर 7999297166 की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!