कोरिया: कोरिया जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के संकुल घुटरा के ग्राम बड़काबहरा में जय लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह है। भारती इसी समूह की सदस्य हैं। पिछले माह मार्च से भारती ने रीडिंग का कार्य प्रारंभ किया है। प्रथम बैच में भारती ने 218 मीटर रीडिंग का कार्य किया है तथा द्वितीय बैच में 200 मीटर रीडिंग का कार्य कर चुकी है। अप्रैल माह के प्रथम बैच में भी भारती ने 270 घरों में रीडिंग और स्पॉट बिलिंग कर लोगों को समय पर उनके बिल की सुविधा उपलब्ध कराई है। रीडिंग और स्पॉट बिलिंग के काम में और ग्रामीण महिलाओं को भी प्रशिक्षण देकर इस आजीविका से जोड़ा जाएगा। जिले में स्पॉट बिलिंग और मीटर रीडिंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में आवश्यक मानव संसाधन में महिलाओं को भी जोड़ा जा रहा है। जिससे महिलाओं को नई आजीविका का साधन मिल सके और आवश्यक मानव संसाधन की भी पूर्ति हो जाये।

बता दें कि कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने अभिनव पहल करते हुए विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान ईई सीएसईबी को ग्रामीण क्षेत्रों में गांव की ही महिलाओं को मीटर रीडिंग के काम से जोड़कर जिले में स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए थे। जिले में 1 लाख 1 हजार 645 उपभोक्ता हैं। हर रीडर को 15 दिन में तीन बैच में रीडिंग करनी होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में 7 रुपये प्रति रीडिंग की दर से रीडर को राशि भुगतान किया जाता है। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में 5 रुपये प्रति रीडिंग की दर से राशि मिलती है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!