बलरामपुर: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार के सदस्य डॉ. दिव्या गुप्ता की अध्यक्षता में बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों की जांच तथा निराकरण किये जाने हेतु 24 जून 2023 को विकासखण्ड शंकरगढ़ में समाधान शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर के सफल आयोजन हेतु संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार के सलाहकार के द्वारा शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही उनसे अपील किया गया कि शिविर में बच्चों के अधिकारों से संबंधित समस्याओं को अधिक से अधिक संख्या में दर्ज करावें।
बैठक में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, चाइल्ड लाईन के अधिकारी तथा एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।