{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

अंबिकापुर। जनजाति गौरव युवा समाज सरगुजा द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट में वन संचार कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ महामाया के दर्शन से हुई, जिसके बाद प्रतिभागियों ने मैनपाट के प्रसिद्ध मेहता प्वाइंट और टाइगर प्वाइंट का मनमोहक दृश्य का आनंद लिया। 

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष इंदर भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज सनातन संस्कृति की रीढ़ है और समाज के विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे आयोजनों के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और ये कार्यक्रम समाज को एकजुट रखने में सहायक होते हैं। उन्होंने जनजातीय समाज की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया। 

वन संचार कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें जलेबी दौड़, रस्साकस्सी, और कुर्सी दौड़ जैसे खेल शामिल थे। प्रतिभागियों और दर्शकों ने इन खेलों का भरपूर आनंद लिया। इसके अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पर्यावरण जागरूकता अभियान, और सामूहिक संवाद कार्यक्रम भी हुए। इन आयोजनों ने युवाओं को समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने का अवसर प्रदान किया। 

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पावन पूर्णाहुति भगत, रामलखन, सूरज बघेल, सचिन भगत, सोनिया मुंडा, रामबिहारी पैकरा, सतीश कुमार टोप्पो, ठाकुर दयाल पैकरा, डॉ. गौकरण प्रताप सिंह, दुर्गावती नागवंशी, विकास भगत, दिव्या भारती भगत, रविराज भगत, वीरेंद्र, मनीषा, आरती भगत, पूर्णिमा एक्का सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और युवा शामिल रहे। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!