कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल की ऐतमा वन परिक्षेत्र के ग्राम कोनकोना में देखा गया। तेंदुआ खेत पर टहलते और आराम करते नजर आया। तेंदुआ देखे जाने के बाद ग्रामीणों और वन विभाग में हड़कंप मच गया।कुछ दिन पहले चैतमा वन परिक्षेत्र के राह में तेंदुए की हत्या के बाद थी अलर्ट तेंदुए पर नजर रखे जाने कैमरे गए थे।घटना की सूचना पर वन विभग की टीम मौके पर डीएफओ कुमार निशांत ने मोर्चा खुद संभाला।घण्टो मशक्कत के बाद रेस्कयू करने सफल रहा, तेंदुए को पकड़ने बिलासपुर के कानन पेंडारी से टीम बुलाई गई थी।पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया। मौके पर जहां तेंदुए को भीषण गर्मी हीट स्ट्रोक के चलते बीमार होना बताया गया।कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से सूचना ग्रामीणों के द्वारा मिली जहां मौके पर पहुंच बिलासपुर से टीम बुलाकर तेंदुए को पकड़ा गया है। जहां उच्च अधिकारी को निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!