{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर मचा हड़कंप

बलरामपुर।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी के पदस्थ होते ही वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले माफियाओं पर हड़कंप मचा हुआ है। वन मंडलाधिकारी ने 10 एकड़ वन भूमि चांदो से अतिक्रमण हटवाकर पौधरोपण कराया।

वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश में  अतिक्रमण की रोकथाम हेतु लगातार पहल की जा रही है। सभी वन परिक्षेत्रों में इसकी सतत निगरानी एवं रोकथाम की कार्यवाही की जा रही है। अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध अतिक्रमण हटवाकर पौधरोपण करवाया जा रहा है। अतिक्रमण कर रहे ट्रैक्टर वाहनों की ज़ब्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।जिससे वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों वन माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है। शनिवार को वन परिक्षेत्र चांदो अंतर्गत परिसर धनजी कक्ष क्रमांक पी. 3303 में वन मंडलाधिकारी श्री तिवारी के निर्देश पर वन परिक्षेत्राधिकारी अमूलरतन राय वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर 10 एकड़ वन भूमि से अतिक्रमण हटवाकर पौधरोपण करवाया।

वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी ने कहा कि पूरे बलरामपुर वनमंडल अंतर्गत वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। श्री तिवारी ने जिले वासियों से अपील की है कि यदि वन भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी मिलती है तो तत्काल वन विभाग को सूचना दे, वन माफियाओं पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!