कुसमी/ कुंदन गुप्ता: बलरामपुर जिले के चाँदो परिक्षेत्र में बुधवार रात अवैध लकड़ी की तस्करी रोकने गए वन कर्मियों से मारपीट, लूटपाट और धमकी के मामले में वनपाल ने सामरी थाने में इसकी शिकायत की है। तस्करों द्वारा अवैध लकड़ियों से लदा ट्रेक्टर को भी वन कर्मियों से लाठी-डंडे व धमकी देकर छुड़ा ले जाया गया था। वही वन कर्मियों के बाईक का चाबी भी छीन लिया गया था।
वनपाल जगदीश पाल की ओर से सामरी थाने में की गई शिकायत में बताया गया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे ग्राम बाटा के पहाड़ से सरईडीह की ओर अवैध तरीके से 35 नग साल चिरान लकड़ियों से भरा एक ट्रेक्टर में लोड करके निकाला जा रहा है। मुखबिरी की सूचना पर वनपाल जगदीश पाल सहित इलाके के दो वन रक्षकों को मौके पर पहुँचे। वन कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया। इसी दौरान ट्रेक्टर मालिक सरईडीह निवासी महफूज अंसारी पिता इदरीश सहित कई ग्रामीणों ने वन कर्मियों पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया। वही तस्करों द्वारा कर्मियों के बाईक के चाबी भी छीन लिया गया। जिसके बाद तस्करों द्वारा उन पर हावी हो गए। इसके बाद लकड़ी तस्कर ट्रेक्टर छुड़ा कर अपने साथ लेकर चले गए। तस्करों के चुँगल से वन कर्मियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। वारदात की जानकारी उच्च अधिकारियों को देने पर मामले की शिकायत सामरी थाने में की गई है। अँधेरा होने के कारण वन कर्मियों पर हमला करने वाले केवल एक तस्कर की ही पहचान की गई है। जिसका नाम आवेदन में उल्लेख किया गया है। मामले सामरी पुलिस ने बताया की शुक्रवार को वन कर्मियों से शिकायत मिली है, परंतु आवेदन में मारपीट, लूटपात एवं ट्रेक्टर खोजबीन का उल्लेख नही है। मामले चाँदो रेंजर राजेंद्र प्रसाद को कई बार फोन लगाया गया परंतु उन्होंने काल रिसिव नही किया।