अंबिकापुर: खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन के दौरान जिले में अन्य राज्यों से धान लाकर खरीदी केन्द्रों में बेचने तथा कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा धान की खरीदी कर समिति में पंजीकृत किसान के धान के रकबे में बेचने की प्रवृत्तियों पर नियंत्रण के लिये जिला कलेक्टर द्वारा उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र अम्बिकापुर में तहसीलदार अंबिकापुर उमेश्वर बाज, सहायक खाद्य अधिकारी रोशन लाल गुप्ता और कृषि उपज मण्डी के मण्डी सचिव प्रभुदयाल सिंह, तहसील क्षेत्र लखनपुर में तहसीलदार लखनपुर नीरज कौशिक, खाद्य निरीक्षक लखनपुर शैलेन्द्र एक्का और उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी शिवनारायण सिंह, तहसील क्षेत्र उदयपुर में तहसीलदार उदयपुर चन्द्रशीला जायसवाल, खाद्य निरीक्षक सतपाल सिंह कंवर, एवं उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी शिवनारायण सिंह, तहसील क्षेत्र लुण्ड्रा में तहसीलदार लुण्ड्रा नीतू भगत, खाद्य निरीक्षक नवीन सिंह, एवं कृषि उपज मण्डी के सहायक ग्रेड-3 आत्माराम पाण्डे, तहसील क्षेत्र बतौली उत तहसीलदार लुण्ड्रा तारा सिदार, खाद्य निरीक्षक बतौली राजन कश्यप एवं कृषि उपज मंडी के सहायक ग्रेड-3 आत्माराम पाण्डे को दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह तहसील क्षेत्र मैनपाट में प्रभारी तहसीलदार मैनपाट प्रांजल गोयल, खाद्य निरीक्षक मैनपाट देवेशदेव दास, एवं उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी यादवेन्द सिंह, तहसील क्षेत्र सीतापुर में तहसीलदार सीतापुर रामराज सिंह, खाद्य निरीक्षक सीतापुर गौर सिंह जात्रे, एवं उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी यादवेन्द सिंह, तथा तहसील क्षेत्र दरिमा में तहसीलदार दरिमा अंकिता पटेल, खाद्य निरीक्षक शिवकुमार मिश्रा, एवं कृषि उपज मण्डी के मण्डी सचिव प्रभुदयाल सिंह को दायित्व सौंपा गया है।