अम्बिकापुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया, समाचार वेब पोर्टल में निर्वाचन, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा निर्वाचन आयोग के संबंध में भ्रामक समाचार प्रसारित होने पर गलत एवं निराधार आक्षेपों की सूचना, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय स्तर पर एवं समस्त जिला निर्वाचन कार्यालय में गठित इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया समिति के माध्यम से प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित भ्रामक समाचार का खंडन मीडिया के समस्त माध्यमों से प्रकाशित करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय स्तर पर रैपिड रिस्पांस मैकेनिज्म समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष आयुक्त, नगर पालिक निगम को बनाया गया है। इसके साथ ही मीडिया सेल नोडल अधिकारी, ईव्हीएम नोडल अधिकारी, ई-रोल नोडल अधिकारी तथा जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं एमसीएमसी के नोडल अधिकारी समिति के सदस्य होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!