सीतापुर/ रूपेश गुप्ता: स्थानीय सामुदायिक भवन में भारतीय जनता पार्टी की विधान सभा स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ बैठक की शुरुआत उपस्थित अथितियों द्वारा भारत माता,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर दिप प्रवजलीत कर किया गया।चुनावी वर्ष को लेकर कार्यकर्तओं को चार्ज करने के लिये विधानसभा के सभी बूथों के सयोजक सहयोजक और शक्ति केंद्र के प्रभारीयो की विशेष बैठक की गई जिसमें बूथों के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर सक्रिय करने के साथ प्रदेश सरकार की विफलताओं के साथ केन्द्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को घर घर पहुचाने की बात कही गई।

इस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि अगर आप सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर चुनाव में सक्रिय होकर पूरी ईमानदारी से चुनाव लड़ेंगे तो इस बार सीतापुर विधानसभा में कमल खिलना तय है खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को लेकर कहा कि आप के विधानसभा से जो लगातार चार बार विधायक है उनको जशपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया था जिन्होंने एक गरीब पहाडी कोरवा परिवार की 25 एकड़ भूमि को फर्जी तरीके से अपने बेटे के नाम से करा लिया हम सब लोगो ने जब इस फर्जीवाड़े का विरोध की तो मंत्री द्वारा गरीब परिवार की जमीन वापस की गई और उन्हें जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री के पद से हटाया गया।प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से फिर एक बार प्रदेश भर में भय और भस्टाचार चरम पर है अगर इस विधानसभा के कार्यकर्ता चाह ले तो इस बार सीतापुर में कमल खिलना तय है।

कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र यादव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री देवनाथ सिंग राजाराम भगत पूर्व विधायक गोपाल राम,रोशन गुप्ता, विनोद हर्ष,अनिल सिह मंडल अध्यक्ष, सरवन दास, रजनीश पांडेय, रज्जु राम,बाल नाथ यादव, राजकुमार अग्रवाल,प्रभात खलखो, अनिल अग्रवाल, विन्देश्वरी लाल पैंकरा,मोंटी गुप्ता,नीरू मिस्त्री,सरोज गुप्ता,भगत सिंग, सुनील गुप्ता,राजकुमार गुप्ता विजय यादव विजय गुप्ता,प्रदुम्न पैंकरा,स्नेहलता गुप्ता,संगीता कंसारी, संध्या जयसवाल,मुनेश्वरी पैंकरा,ललिता तिवारी,अमृता पैंकरा,सर्वती पैंकरा सहित पूरे विधान सभा के 245 बूथों प्रभारी ,सयोजक सह संयोजक के साथ पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!