अंबिकापुर: रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से 64000 रूपये नगद, 02 नग लेपटाप, 06 नग मोबाईल कुल जुमला करीब 200000 रूपये बरामद किया।

दरअसल लुण्ड्रा थाना अंतर्गत ग्राम भेड़िया निवासी मुलायम सिंह यादव रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 फरवरी को प्रार्थी के मोबाईल पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर द ग्लोबल करेंसी नामक कंपनी में पैसा लगाने पर लगाई गई रकम को दुगुना करने का झांसा देकर 25 फरवरी तक के बीच में अलग-अलग किस्तों में कुल 12,65,200 रूपये प्रार्थी के युपीआई आईडी से ठगी कर लिया गया है, इस मामले में अपराध दर्ज कर विविचना में लिया गया। इस दौरान विवेचना सायबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त पुलिस टीम को सूरत गुजरात भेजा गया था. संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल संदेहियों की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया तो अपना नाम (01) माधव अर्जून (02) कालू चरण आपाटा प (03) युसूफ बना गाडावाला (04) साद आसिफ शेख जो सूरज गुजरात का होना बताये इन आरोपियों से ठगी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर 12,65,200 रूपये की ठगी कारित करना स्वीकर किया गया तो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा व इन आरोपियों से 02 नग लेपटॉप, 06 नग मोबाईल एवं 64000 रूपये नगद बरामद किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!