
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लखनपुर पुलिस ने खदान में खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस देने इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे।
जानकारी के अनुसार घटना 13 दिसंबर 2024 की है, जब सजाद अंसारी, जो झारखंड के पलामू जिले के निवासी हैं और पेशे से ट्रक चालक हैं, अपने ट्रक को अमेरा खदान में कोयला लोडिंग के लिए लेकर गए थे। उनके साथ अन्य 6 ट्रक चालक भी मौजूद थे। ट्रांसपोर्टर ने अगले दिन कोयला लोड होने की बात कही, तो सभी चालकों ने अपने ट्रक बैरियर के पास खड़े कर दिए और वहीं सो गए।देर रात कुछ संदिग्ध आवाजें सुनकर जब जागे, तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग ट्रकों की डीजल टंकियों के लॉक तोड़कर डीजल चोरी कर रहे हैं। डर के कारण उन्होंने विरोध नहीं किया, लेकिन सुबह उठने पर सभी ट्रक चालकों को पता चला कि कुल 580 लीटर डीजल चोरी हो चुका है। जिसके शिकायत पर लखनपुर थाना पुलिस ने अपराध के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इससे पहले तीन आरोप डाकेश्वर उर्फ सोनू, विशाल प्रजापति और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था। अब, पुलिस ने चार और आरोपियों नंद कुमार यादव उर्फ झंडू, तरूण कुमार उर्फ निक्कू, अजीत कुमार उर्फ भज्जू और तुलेश्वर उर्फ गोई को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पहले से गिरफ्तार तीन आरोपियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई रॉड, पाइप और डीजल चोरी करने के लिए इस्तेमाल किया गया डिब्बा बरामद किया है।
सरगुजा पुलिस जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस पूरे ऑपरेशन में लखनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा, उपनिरीक्षक के.के. यादव, सहायक उपनिरीक्षक सिदयुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, प्रवीणचंद तिवारी, विजय राज, पन्ना लाल और अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रहे।



















