बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत बूढ़ाबगिचा गांव में आरक्षक पर वाहन चढ़ाने का प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि 27 अगस्त को अजय नगेसिया निवासी परती को काले रंग की स्कापियों वाहन क्रमांक जेएच. 03 एएच. 0880 का चालक ने बस स्टैण्ड राजपुर के पास एक्सीडेंट किया था एवं अजय नगेसिया द्वारा ईलाज कराने बोलने पर उसको गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया था। पुलिस ने प्रार्थी अजय नगेसिया के रिपोर्ट पर धारा 294, 506 276, 337 केस दर्ज कर स्कापियों वाहन क्रमांक जेएच. 03 एएच. 0880 के चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया था। एक्सीडेंट के बाद चालक स्कार्पियो वाहन लेकर फरार हो गया था, जिसकी पतासाजी विवेचना हेतु शुक्रवार को सहायक उप निरीक्षक धोबसाय पैकरा व आरक्षक संजय जायसवाल को रवाना किया गया था। थाने से निकलते समय करीब 11.40 बजे मेन रोड पर स्कार्पियों वाहन क्रमांक जेएच. 03 एएच. 0880 को अंबिकापुर की ओर जाते देखाई दिया जिसे आरक्षक के द्वारा पीछा कर रोकने कर प्रयास किया गया किन्तु स्कार्पियों चालक ने आरक्षक के ऊपर जानबुझकर हत्या करने के नियत से चढ़ाने का प्रयास किया। बाइक को साईड से टक्कर मार दिया और स्कार्पियो चालक पवन एक्का, प्रदीप किण्डो, देवप्रकाश साडिल्य व जॉनबारको सभी आरक्षक संजय जायसवाल के साथ अश्लील गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए मारपीट किया। इसके बाद थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर पवन एक्का पिता पात्रिक एक्का उम्र 25 वर्ष निवासी राजपुर, प्रदीप किण्डो पिता बृजलाल किण्डो उम्र 22 वर्ष निवासी बुढ़ाबगीचा, देवप्रकाश साडिल्य पिता बालम साडिल्य उम्र 22 वर्ष निवासी बूढ़ाबगीचा व जॉनबोस्को पिता मरयानुस लकड़ा उम्र 31 वर्ष निवासी बूढ़ाबगीचा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!