दो लाख रुपए की अफीम जब्त, एक अपचारी बालक गिरफ्तार
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस ने अलग अलग अंग्रेजी शराब तस्करी करने वाले चार लोंगो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन, एक बोलेरो वाहन, एक बलेनो कार, 37 लीटर अंग्रेजी शराब, दो पेटी बियर ज़ब्त किया। ज़ब्त अंग्रेजी शराब व वाहन की अनुमानित लागत साढ़े 10 लाख रुपए आंकी है।
पुलिस ने बताया कि 6 मार्च की रात्रि गस्त के दौरान वाहन चेकिंग करने धनवार चेक पोस्ट की ओर रवाना हुए थे। बार्डर चेक पोस्ट धनवार पहुंच कर वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी बसंतपुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बभनी (उत्तर प्रदेश) की ओर से स्कार्पियों वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 9916 में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रही है। सूचना पर चेक पोस्ट धनवार में चेकिंग के दौरान स्कार्पियों वाहन चेक पोस्ट पर आई स्कार्पियों वाहन को रोककर वाहन तलाशी ली गई वाहन में अंग्रेजी शराब 25350 रुपए का जब्त कर ग्राम भटगांव निवासी 29 वर्षीय विकास कुमार सिंह पिता कृपा शंकर सिंह को गिरफ्तार किया। दूसरा बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 9347 की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान वाहन में अंग्रेजी शराब 5250 रुपए व वाहन चालक ग्राम रनहत थाना चलगली निवासी 42 वर्षीय रंजीत सोनी पिता ईश्वर सोनी को गिरफ्तार किया। तीसरा बलेनो कार वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 1410 की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान वाहन में अंग्रेजी शराब विस्की 5 लीटर 10 हज़ार रुपए व वाहन चालक अंबिकापुर नमनाकला निवासी वार्ड क्रमांक 14 निवासी 36 वर्षीय विवेक कुमार मिश्रा पिता भोला मिश्रा व सहयोगी अंबिकापुर बैरीपारा वार्ड क्रमांक 42 निवासी 27 वर्षीय नंदन कुमार सिंह पिता शंकर सिंह को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया।
दो लाख रुपए की अफीम जब्त, एक अपचारी बालक गिरफ्तार
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस ने एक अपचारी बालक से दो लाख रुपए की अफीम ज़ब्त किया। पुलिस ने बताया कि अम्बिकापुर-बनारस रोड में प्रेमनगर मोड़ के पास अपचारी बालक झोले में 430 ग्राम 8 पैकेट बनाकर बेचने के लिए रखा था। पुलिस ने ज़ब्त अफ़ीम की अनुमानित लागत दो लाख रुपए आंकी है।