अंबिकापुर: सरगुजा जिले के गांधीनगर पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी के मामले में एक 01अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 04 आरोपी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ नग दो पहिया वाहन बरामद की।

पुलिस ने बताया कि शुभम शर्मा पीजी कॉलेज स्तिथ बास्केटबॉल ग्राउंड मे बास्केटबॉल खेलने गया हुआ था जो अपने वाहन हौंडा ड्रीम युगा को बास्केटबॉल ग्राउंड के बाहर खड़ा किया था, जब खेल कर वापस आने के बाद देखा कि उसका मोटरसाइकिल अपने खड़े स्थान पर नही था जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके रिपोर्ट पर अज्ञात पर चोरी का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर घटना मे शामिल आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबिरो को सतर्क किया गया था एवं पुलिस टीम के सदस्य आसपास के क्षेत्रों मे संदिग्धो पर लगातार पैनी नजर रखे हुए थे। इस दौरान मुखबीर सूचना मिली कि सिहोर मध्यप्रदेश निवासी युवक राहुल विश्वकर्मा शहर मे अलग अलग क्षेत्रों मे घर बदल बदल कर निवास कर मोटरसायकल चोरी करने हेतु आस पास के लड़को को अपने साथ मे लेकर मोटरसायकल चोरी की घटना कारित कर रहा हैं, पुलिस टीम द्वारा उस युवक की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया तो आरोपी द्वारा अपना नाम (01) राहुल विश्वकर्म पिता शांतिलाल विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी बरछापुर सिहोर मध्यप्रदेश वर्तमान पता मुकाम कृष्णा नगर कॉलोनी भगवानपुर थाना गांधीनगर का होना बताया।आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपने साथियो के साथ मिलकर शहर के अलग अलग क्षेत्रों से मोटरसायकल चोरी कर दीगर राज्य मध्यप्रदेश मे बेचने हेतु घटना कारित करना स्वीकार किया गया।मामले मे शामिल अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे अन्य जानकारिया प्राप्त कर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया तो आरोपियों द्वारा अपना नाम (02) सोनू किर्तनिया पिता सोना किर्तनिया गांधीनगर, (03) मनबोध राम पिता कलम अम्बिकापुर, (04) गोपी विश्वास पिता निताई विश्वास अम्बिकापुर का होना बताया,आरोपियों से 08 मोटरसायकल बरामद किये गए हैं।आरोपियों द्वारा घटना स्वीकार किये जाने अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, मामले का मुख्य आरोपी राहुल पूर्व मे धोखाधड़ी एवं अन्य गंभीर अपराधों मे जेल जा चुका हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!