बलरामपुर।बलरामपुर जिले के संतोषी नगर से लापता रीना गिरी हत्या कांड में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी की सहयोग से गढ़वा पुलिस ने रीना गिरी की ससुर सहित चार लोंगो को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेजा।

पुलिस ने बताया कि रीना गिरी की शादी वर्ष 2021 में ग्राम संतोषीनगर निवासी गुरुचंद मंडल पिता शांति मंडल के साथ हुई थी। मृतिका रीना गिरी से शादी के बाद से ही गुरुचंद मंडल की मां संध्या मंडल एवं पिता शांति मंडल के द्वारा झगड़ा, विवाद किया जाता था। कई बार रीना के पति गुरुचंद मंडल तथा उनके माता-पिता के द्वारा मृतिका को जान से मारकर फेंकवा देने की भी धमकी दी थी। 29 सितंबर 2024 को रीना गिरी अचानक शाम करीब साढ़े छह बजे अपने घर से लापता हो गई थी उस समय तक इन्हे जानकारी नही हुई कि मृतिका के साथ क्या हुआ है, संदेह हो गया था कि इनकी बहन रीना गिरी को उसके ससुर शांति मंडल व पति गुरुचंद मंडल के द्वारा अपने रिश्तेदार रमेश मंडल निवासी जवाहरनगर एवं अन्य के सहयोग से अपहरण करवाया गया है। मृतिका के भाई के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मृतिका के पति गुरुचंद मंडल उनके पिता शांति मंडल, शांति मंडल के रिश्तेदार रमेश मंडल तथा रमेश मंडल की पत्नी लतिका मंडल पर केस दर्ज की गई थी।पुलिस जवाहरनगर के रहने वाले रमेश मंडल को पकडकर कडाई से पुछताछ करने पर बताया कि मृतिका के सुसर शांति मंडल मुझे रीना गिरी को मारने के लिए 30 हजार रुपए देने का बात किया और वह 29 सितंबर 2024 को 18 हजार रुपए लाकर दिए। इसके बाद अपना दोस्त बीरु को फोन करके बुलाया और उसे 9500 रुपए दिए और बोले कि आज शाम में रीना गिरी को उठा लेना है। 29 सितंबर 2024 को ही शाम करीब साढ़े छह बजे बीरु अपने कार से मृतिका रीना गिरी के घर पर गया और उसे जबरदस्ती उठा कर अपने कार में बैठा लिया। कार में बैठाने के बाद कार लेकर वहा से निकल गए। कुछ दूर आने के बाद गाडी को रोकर हम दोनों मिलकर उसका दोनों हाथ, पैर, मुह बांध दिए ताकि वह चिल्ला न सके फिर इसके बाद गढवा की ओर निकल गए। रात करीब साढ़े नौ बजे गढवा होते हुए बेलचम्पा पुल के पास पहुंचे और पुल के उपर से ही नदी में फेंक दिए साथ में उसका मोबाइल फोन भी नदी में फेंक दिए। इसके बाद कार में बैठकर वापस बलरामपुर की ओर निकल गए। रात में घर पहुंचे और सुबह शांति मंडल से मिले तो उसने बताया कि मैं और मेरे बेटा गुरुचंद बलरामपुर थाने में जाकर गुम होने का केस दर्ज करा दिया हूं। इसके बाद उससे मैं बचे हुए रुपए मांगे तो उसने मुझे 10 हज़ार रुपए दिए। रीना को ले जाते समय हमलोग ने उसे बोला कि तेरा पति फोन करेगा तो तुम बोलना कि “हम तुमसे बहुत दूर जा रहा हूं जी, मेरा चिन्ता मत करना” क्योंकि हमलोग पहले ही ऐसा करने का प्लान किए थे ताकि ये बात गुरुचंद अपने फोन में रिकॉर्ड कर ले कि वह अपने मन से कहीं पर जा रही है और यह रिकॉर्डिंग हम हर किसी को सुना सके ताकि हमलोग पर कोई शक नही करे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होंडा अमेज कार सीजी 30 एफ 3479 व 2 मोबाइल फोन ज़ब्त किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय से जेल भेजा।

आरोपियों का नाम?

01. रमेश मंडल, पिता जितेन्द्रनाथ मंडल, निवासी जवाहरनगर, थाना बलरामपुर, जिला- बलरामपुर।
02. शांति मंडल, पिता सतीष मंडल, निवासी सतोषीनगर बस्दर, थाना बलरामपुर।
03. लतिका मंडल, पति रमेश मंडल, निवासी जवाहरनगर, थाना बलरामपुर।
04. बीरा लकडा पति गुलामन लकडा, निवासी तिरुडीह, उरांव बस्ती, थाना बलरामपुर।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!