बलरामपुर।बलरामपुर जिले के चांदो थाना अंर्तगत पटवारी से मारपीट करने वाले तीन सगे भाई सहित चार लोंगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि चांदो तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी केशकाल पंडो ने 15 मई को थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि अपने कार्यालय में शासकीय कार्य का संपादन कर रहा था। ग्राम कुरडीह थाना चांदो निवासी हिदायतुल्लाह पिता मोहमदिन, जबीउल्लाह पिता मोहमदिन, नईम अंसारी पिता मोहमदिन व फैजुल अंसारी पिता हाबीबुल्लाह आए और भूमि बंटवारे के कार्य के संबंध में बातचीत किए जिस पर प्रार्थी के द्वारा विधिवत प्रकिया के अनुसार काम होने की बात कहने पर चारो आरोपियों के द्वारा प्रार्थी के साथ जातिगत अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के से मारपीट किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों के विरुद्ध धारा 186, 332, 353, 294, 323, 506, 34 भादवीं एससी,एसटी एक्ट की धारा 3(1/द,ध) के तहत केस दर्ज कर चारो आरोपी को गिरफ्तार किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!