पटना व चरचा अंतर्गत 37 बोरी लावारिस कोयला जब्त

कोरिया।कोरिया पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम शिवपुर थाना चरचा में अवैध कोयला तस्करी की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर थाना पटना अंतर्गत भी तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना उपरांत पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में थाना चरचा व पटना की ग्राम घटना स्थलों हेतु रवाना किया गया।


थाना चरचा के ग्राम शिवपुर जंगल किनारे बांसबाड़ी में तस्करी करने के लिए 15 बोरी एवं ट्रेन लोडिंग सीएचएल (CHL) में 17 बोरी इसी प्रकार थाना पटना के ग्राम टेंगनी में 05 बोरी कोयला जूट बोरे में लावारिस हालत में मिला। कोयले से भरी 37 बोरी के एक बोरी का वजन करीब 50 किलो रहा। कुल वजन करीब 1850 किलो को जब्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त लावारिस हालत में रखे कोयले को धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर घटना स्थल से बरामद किया गया है व कोयला तस्करों की निरंतर पतासाजी की जा रही है।

तीन मामलों में चार आरोपी कोयला तस्करी करते गिरफ्तार

थाना पटना अंतर्गत तीन आरोपी अवैध कोयला खदान से कोयला को अंगा-पूटा बेचने के लिए सायकिल में ले जा रहे थे। इसमे अवधेश कुमार पिता रामप्रसाद 27 वर्ष, शोभित पिता कमला प्रसाद उम्र 30 वर्ष, संजय पिता रामझुठन उम्र 23 वर्ष तीनो आरोपियों को 03 सायकिल में 02-02 बोरी के कुल 06 बोरी ज़ब्त किया। इसी प्रकार मोटर सायकिल में 03 बोरी कोयला ले जा रहे गणेश सिंह पिता रामनारायण तिवारी निवासी मुरमा जो कि हथवार के रास्ते ग्राम डबरीपारा बेचने के लिए ले जा रहा था जिसे अंडर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया है। धारा 41(1)(4) एवं 379 भदवीं के तहत कार्यवाही किया गया। पांच मार्च को बांसबाड़ी थाना चरचा में इसी प्रकार 50 बोरियो में कोरिया पुलिस द्वारा लावारिस कोयला बरामद किया गया था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!