सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वधान में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक एवं युवा महोत्सव का आगाज स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में हुआ। इस अवसर पर उषा सिंह जिला पंचायत सदस्य, बिहारीलाल कुलदीप जिला पंचायत सदस्य, दुर्गा सारथी जिला पंचायत सदस्य,रामकृष्ण ओझा जिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, जगलाल सिंह देहाती जनपद अध्यक्ष सूरजपुर, परमेश्वर यादव विधायक प्रतिनिधि, परमेश्वर राजवाड़े युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रेमनगर, अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सभी अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी और स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर किया ।
कलेक्टर इफ्फत आरा ने सभी ब्लॉक से आए सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने शुभकामनाएं दी। उन्होंने विजय होने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर खेलने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। खेल से शारीरिक एवं मानसिक मजबूती के साथ शारीरिक स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त होता है। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सदस्य बिहारी लाल कुलदीप, उषा सिंह, जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह देहाती एवं रामकृष्ण ओझा जिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सभी ने खिलाड़ियों को अच्छे खेलने के लिए प्रोत्साहित किया एवं जिले एवं राज्य का नाम रोशन करने शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापन किया है। क्योंकि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में विलुप्त हो रहे पारंपारिक खेल को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए किया है।
इस प्रतियोगिता के पहले दिन छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद के प्रतियोगिता आयोजित किये गए, जिसमें 0-18 वर्ष और 40 से ऊपर आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक, रवि सिंह एसडीएम सूरजपुर,डॉ.आकांक्षा त्रिपाठी सीईओ जनपद पंचायत सूरजपुर, विनोद कुमार राय जिला शिक्षा अधिकारी,शशिकांत सिंह जिला मिशन समन्वयक, आरती पाण्डेय खेल अधिकारी, शबाब हुसैन प्रभारी खेल अधिकारी, शरदेन्दु कुमार शुक्ल,सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सभी विकासखंड के तहसीलदार व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।