बलरामपुर: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के संरक्षक कलेक्टर विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में तृतीय सोपान के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला प्रशिक्षण केन्द्र भेलवाडीह के जवाहर नवोदय विद्यालय में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर जिले के समस्त विकासखण्डों से कुल 180 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान व तृतीय सोपान के पाठ्यक्रम को शामिल किया गया, जिसमें ध्वज शिष्टाचार गॉठे, कैम्प फायर, प्रथम उपचार एडवेंचर संबंधित कार्यक्रम के बिंदुओं को समावेशित किया गया। बच्चों को टेंट पिचिंग, स्कोलोरामा से आउट की प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान की गई, साथ ही बच्चों को शिविर में सिखाए गए ज्ञान को आत्मसात करने की प्रेरणा दी गई।
इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के. एल. महिलांगे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के. आर. शर्मा., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सहायक संचालक श्री बंधेश सिंह उपस्थित रहे।