संभागीय उड़नदस्ता आबकारी टीम को मिली बड़ी सफलता

अंबिकापुर।संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा प्रभारी उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता टीम को मिलावटी शराब पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। आबकारी उड़नदस्ता टीम को विदेशी मदिरा दुकान प्रतापपुर में मिलावटी शराब बेचने की सूचना मिली थी। उड़नदस्ता टीम ने जिला सूरजपुर की आबकारी टीम को साथ में लिया और विदेशी मदिरा दुकान प्रतापपुर में  दबिस दी। दुकान पहुंचने पर सुपरवाइजर अंशु सोनी, सेल्समेन उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार व मल्टीपरपज वर्कर राजा पंडवार उपस्थित मिले। दुकान की जांच करने पर 31 नग पानी की बोतलों में मदिरा का कटिंग कर रखा गया था, 31 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की, 11 नग रॉयल चैलेंज व्हिस्की की बोतलों में मिलावटी मदिरा तथा 35 नग गोवा स्पेशल की अद्धी में मिलावटी मदिरा कल 52.375 लीटर मिलावटी मदिरा बरामद की गई।

दुकान में मिलावटी मदिरा बरामद करने के बाद कर्मचारियों ने मिलावटी मदिरा का कार्य करने के लिए दुकान से 3 किलोमीटर की दूरी पर एक किराए का मकान लिया था उस मकान की तलाशी करने पर उसमें भारी मात्रा में मदिरा की शिशीयो का ढक्कन करीब 3000 ,मदिरा की खाली शिशियां करीब 200  व मदिरा का लेवल रैपर लगभग 250 नग पाया गया। सभी अवैध मिलावटी मदिरा, शीशी ढक्कन, रैपर को ज़ब्त कर कब्जे लिया गया। चारों आरोपियों को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) 38 (क) का 39 (ग) एवं 59 (क) के तहत अपराध करने के जुर्म में गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि प्रतापपुर विदेशी मदिरा दुकान में बहुत दिनों से मिलावटी शराब की सूचना मिल रही थी परंतु कई बार जांच करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही थी। आबकारी उड़नदस्ता टीम को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी इसके बाद ही बड़ी कामयाबी हाथ लगी। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, जिला सूरजपुर के आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा, आबकारी उड़नदस्ता टीम एवं जिला सूरजपुर की आबकारी टीम सम्मिलित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!