अंबिकापुर: पुलिस ने कपड़ा गोदामों से चोरी करने वाले हाथरस के 2 आरोपी सहित चार शातिर चोर गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक ब्रम्ह रोड एवं सेठ बसंतलाल मार्ग के दो अलग अलग मामलो मे प्रार्थियों द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा कपड़ा दूकान के गोदाम मे अंदर घुसकर लगभग 5 लाख रूपय का कपड़ा चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थियों कि रिपोर्ट पर धारा 457,380.,34 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इस दौरान जांच विवेचना जिला अस्पताल के सामने एक संदिग्ध फेरी वाले की सुचना प्राप्त हुई जिससे तत्काल पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध फेरीवाले की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया तो अपना नाम बाबु खान निवासी हाथरस उत्तरप्रदेश का होना बताया पास मे रखे कपडे के सामान के बारे मे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने साथी नासिर खान, कालु अग्रवाल, राजेश प्रजापति के बारे मे भी बताया।सभी संदेहियो को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा कपड़ा गोदामों मे चोरी करने की बात बताई गई एवं चोरी किये माल को बाबु खान एवं नासिर खान निवासी हाथरस उत्तरप्रदेश के किराए के गोदाम में झुपा कर रखना बताये जिसे आरोपियों के निशादेही पर चोरी किये गये कपड़ा किमती लगभग 5 लाख रूपय घटना में प्रयुक्त पेचकश व नगद रकम 10800 बरामद कर जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा
इस सम्पूर्ण मामले मे थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग,चौकी प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सरफराज फ़िरदौशी, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह,सहायक उप निरीक्षक मनोज उपाध्याय, कृष्ण कुमार यादव,प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, भोजराज पासवान, विजय रवि,महिला आरक्षक शांति,आरक्षक जयदीप सिंह, रुपेश महंत, कुंदन सिंह, शिव राजवाडे,इदरीश खान , धीरज सिंह, चंचलेश सोनवानी,मोटी केरकेट्टा, धनेश्वर पैकरा,आरक्षक चालक हरी यादव शामिल रहे।