{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

जशपुर: जशपुर पुलिस ने एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए ठगने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। 

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी जाहिद हुसैन (उम्र 29 वर्ष) वर्ष 2023 से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। इस दौरान आरोपी ने उसे अंबिकापुर के एक किराए के मकान में भी रखा। इसके अलावा, मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दिलाने के नाम पर आरोपी ने महिला से डेढ़ लाख रुपए भी ठग लिए। जब पीड़िता ने आरोपी से शादी की बात कही, तो उसने मना कर दिया और पैसे लौटाने से भी टाल-मटोल करने लगा। 

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम सन्ना में छिपा हुआ है। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।  गिरफ्तारी के बाद आरोपी को 25 फरवरी 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस पूरे मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रवि शंकर तिवारी, सहायक उप निरीक्षक स्नेह लता सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक विनोद खलखो और आरक्षक राजीव लकड़ा की अहम भूमिका रही

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह ने बताया की जशपुर पुलिस महिला संबंधी अपराध के लिए संवेदनशील है, अपराध कायम करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!