अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने वाहन फाइनेंस कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर गबन करने के मामले मे तीन आरोपी को   गिरफ्तार किया है।एजेंटो द्वारा आधे कीमत मे नयी वाहन फाइनेंस कराने एवं फाइनेंस रकम ड्रीम आर. के. ट्रेडिंग प्रा. लि. द्वारा दिया जाना बताकर भोले भाले ग्रामीणों कों बनाया जाता था शिकार। इस मामले पूर्व में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार अनिमा बड़ा निवासी इन्द्रानगर फोकटपारा ने  गाधीनगर  थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि कुसमी चिरपैनपारा निवासी  कलाम एवं अन्य संचालको द्वारा खैरबार अम्बिकापुर में ड्रीम आर.के. ट्रेडिंग सर्विस प्रा.लि. नामक कंपनी खोल कर लोगो का वाहन फायनेस कराया जाता था, ग्राहको से वाहन का मुल्य का आधा पैसा लेकर वाहन का फायनेस कराकर वाहन उपलब्ध कराया जाता था एवं शेष रकम का भुगतान मो. कलाम एवं अन्य संचालको के द्वारा ट्रेडिंग कर भुगतान किया जाता था,कलाम एव अन्य संचालको द्वारा ड्रीम आर.के. ट्रेडिंग सर्विस प्रा.लि. कंपनी से प्रार्थिया कों पीकप वाहन जिसकी किमत 975000 था फायनेस कराया गया, उक्त वाहन का फायनेस दौरान  द्वारा 250000  रुपये नगद कंपनी में व 285000 रुपये  कलाम व अन्य संचालको को दिया गया था।रकम देने पश्चात आरोपियों द्वारा उक्त पीकप वाहन का किस्त का भुगतान नहीं करने की बात बताई गई थी, आरोपियों द्वारा उक्त किस्त कंपनी ड्रीम आर.के.ट्रेडिंग के माध्यम से करना बताया गया था।साथ ही चेक भी प्रदाय किया गया था, संचालको द्वारा करीब डेढ साल तक वाहन का किस्त का भुगतान करने के बाद वाहन किस्त का भुगतान करना बंद कर दिया गया, तो आरोपियों द्वारा वाहन किस्त भुगतान करने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी की गई है । जिसके के साथ करीब 200000 की ठगी किया जाना  बताया गया हैं, जिसके रिपोर्ट पर  पूर्व मे मामले के मुख्य आरोपी कलाम कों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था, प्रकरण मे एजेंट के माध्यम से ग्राहकों कों लुभावने बात बताकर फाइनेंस स्कीम बताकर वाहनों का लोन फाइनेंस कराया जाता था, उक्त मामले मे शामिल एजेंटो का पता तलाश पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा था।

भोले भाले ग्रामीणों कों आर्थिक लाभ होने का झांसा देकर ठगी कारित करने के मामले शामिल एजेंटो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) विनोद कुमार खलखो उम्र 37 वर्ष निवासी बासाझाल बिलासपुर थाना बतौली हाल मुकाम फुंदुरडिहारी बिचपारा गांधीनगर (02) सागर बा उम्र 39 वर्ष निवासी खैरबार थाना कोतवाली अम्बिकापुर (03) मनोज मोहन खलखो उम्र 35 वर्ष निवासी खैरबार को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!