अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु क्लेक्टर ने दिए निर्देश

बलरामपुर: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्वेश्य से शासन के निर्देशानुसार जिले के हितग्राहियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार की पहल पर जिले में अब तक 4 लाख 23 हज़ार 480 लोगों का आयुष्मान कार्ड का पंजीयन हो चुका है। च्वाईस सेंटर के अधिकृत ऑपरेटर द्वारा पारा-मोहल्लों में पहुंचकर लोगों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत राशन कार्ड के आधार पर पात्रतानुसार प्रतिवर्ष 50 हजार रूपये से 05 लाख रूपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में प्रदान की जाती है।
च्वाइस सेंटर में निःशुल्क बन रहा है आयुष्मान कार्ड
अधिक से अधिक हितग्राहियो को लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले के समस्त च्वाइस सेंटरो के द्वारा हितग्राहियों को निःशुल्क आयुष्मान भारत का कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहीयों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ च्वाइस सेन्टर में जाना होगा। च्वाइस सेंटर द्वारा हितग्राहियों को उनकी पात्रता के आधार पर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाकर दिया जाएगा। अभियान के दौरान् च्वाइस सेंटरों पर सर्वप्रथम हितग्राहियों को सामान्य कागज में आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा, कुछ दिनों उपरांत च्वाइस सेंटर के केंद्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित च्वाइस सेंटर को प्रेषित किए जाएंगे। च्वाइस सेंटर द्वारा प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को दी जाएगी। हितग्राही च्वाइस सेंटर से ही पुनः बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन उपरांत पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। आयुष्मान कार्ड का वितरण पंचायत सचिव एवं मितानीन के सहयोग से किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील करते हुए कहा है कि समस्त हितग्राही अभियान के अंतर्गत कार्ड बनवा लें। अभियान की पूरी निगरानी एवं समीक्षा कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के सहयोग से किया जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!