बलरामपुर।संचालक आयुष के निर्देश एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी सरगुजा के आदेशानुसार शिविर प्रभारी डा विद्या शंकर खलखो के द्वारा साप्ताहिक बाजार में निशुल्क एक दिवसीय खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष  धरम सिंह मुख्य अतिथि, पार्षद प्रदीप जायसवाल, विजय गुप्ता  के द्वारा भगवान धनवंतरी के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर प्रभारी के द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पमाला से सम्मान व स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि ने उपस्थित जन समुदाय को आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति की प्रसंशा करते हुए कहा कि हम सभी सदियों से इस पद्वति द्वारा उपचार कराते आ रहे है। यह पद्वति रोगो को उत्पन्न होने से बचाव करती है और बीमार होने पर रोग का समूल नाश कम लागत से निरापद रूप से करती है। यह पद्वति सदियों से पूर्णतः परिक्षित और कार्यकारी है। शिविर में कुल 373 रोगियों का उपचार किया गया जिसमें वातरोग, उदररोग, स्त्रीरोग, चर्मरोग, रक्तचाप, मधुमेह, कास,ज्वर, प्रतिश्याय, शिरःशूल आदि रोगों का निःशुल्क जांच एवं औषधि वितरण किया गया। शिविर में पैथोलॉजी की भी व्यवस्था की गई। शिविर के अंत में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं  अधिकारियों, कर्मचारियों का शिविर प्रभारी डा विद्या शंकर खलखो के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!